इन 8 राज्यों में हिंदुओं को दिया जा सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा, 14 जून को आयोग करेगा फैसला
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 25, 2018 14:55 IST2018-05-25T14:32:52+5:302018-05-25T14:55:45+5:30
जनगणना के मुताबिक लक्षद्वीप में 2.5, मिजोरम में 2.75, नागालैंड में 8.75, मेघालय में 11.53, जम्मू-कश्मीर में 28.44, अरुणाचल प्रदेश में 2.9, मणिपुर में 31.39 और पंजाब में 38.40 प्रतिशत हिंदू हैं।

Minority Status To Hindu| हिंदु अल्पसंख्यक| National Commission for Minorities
नई दिल्ली, 25 मई: सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर देश के आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग अब पूरी हो सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 14 जून को होने जा रही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में इस बात पर फैसला लिया जा सकता है आठ राज्यों को हिंदू अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आठ राज्यों को हिंदू अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की मांग की थी। इन राज्यों में लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और पंजाब शामिल है।
On June 14,National Commission for Minorities to meet and decide on giving minority status to Hindus in eight states
— ANI (@ANI) May 25, 2018
याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा था कि इन आठ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों वाले अधिकार मिलने चाहिए। बता दें कि साल 2011 की में हुई जनगणना के मुताबिक लक्षद्वीप में 2.5, मिजोरम में 2.75, नागालैंड में 8.75, मेघालय में 11.53, जम्मू-कश्मीर में 28.44, अरुणाचल प्रदेश में 2.9, मणिपुर में 31.39 और पंजाब में 38.40 प्रतिशत हिंदू हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें