चिकित्सकों का ऋणी है राष्ट्र : कोविंद ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कहा

By भाषा | Updated: July 1, 2021 12:49 IST2021-07-01T12:49:56+5:302021-07-01T12:49:56+5:30

Nation is indebted to doctors: Kovind said on National Doctor's Day | चिकित्सकों का ऋणी है राष्ट्र : कोविंद ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कहा

चिकित्सकों का ऋणी है राष्ट्र : कोविंद ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कहा

नयी दिल्ली, एक जुलाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों ने अपने कर्तव्यों से परे जाकर काम किया और राष्ट्र इन नि:स्वार्थ फरिश्तों का ऋणी है।

उन्होंने चिकित्सकों के समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का आह्वन किया।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘आईए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाते हैं जो रोगी का उपचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देने वाले चिकित्सकों के समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करना होगा। कोविड-19 के काल में उन्होंने अपने कर्तव्यों से कहीं परे जाकर अपनी सेवाएं दीं। हम इन नि:स्वार्थ देवदूतों के कर्जदार हैं जिन्होंने हमारे जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन खतरे में डाले।’’

हर साल एक जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nation is indebted to doctors: Kovind said on National Doctor's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे