नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे

By भाषा | Updated: April 21, 2021 17:09 IST2021-04-21T17:09:38+5:302021-04-21T17:09:38+5:30

Nashik oxygen leak case to be thoroughly investigated: Tope | नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे

नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे

मुंबई, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि नासिक के एक निगम अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के मामले में यह पता लगाने के लिए पूरी तरह जांच की जाएगी कि क्या ऐसा लापरवाही की वजह से हुआ।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नासिक के जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की वजह से आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल में कम से कम 22 रोगियों की मृत्यु हो गयी।

टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मृतकों में 11 पुरुष और 11 महिलाएं थीं और ये सभी वेंटिलेटर पर थे।

टोपे ने कहा, ‘‘बहुत भयावह घटना घटी है। यह नासिक नगर निगम द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पताल है जहां 157 रोगियों को भर्ती कराया गया था जिनमें से 67 वेंटिलेटर पर थे।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘यह अभी पता लगाना है कि क्या ऑक्सीजन टैंक से रिसाव लापरवाही की वजह से हुआ था। घटना की पूरी तरह जांच की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

टोपे ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों की राय भी लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nashik oxygen leak case to be thoroughly investigated: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे