वरिष्ठ आईएएस नरेश कुमार दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त, एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र होंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2022 11:52 PM2022-04-19T23:52:14+5:302022-04-19T23:54:52+5:30

गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी मिली। नरेश कुमार एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

Naresh Kumar appointed Chief Secretary Delhi effect April 21 date of joining Dharmendra currently chairman NDMC  | वरिष्ठ आईएएस नरेश कुमार दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त, एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र होंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Highlightsकुमार का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे।दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं।

नई दिल्लीः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी मिली। कुमार एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

कुमार का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है। अब तक वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे। आदेश में कहा गया, ''आईएएस (एजीएमयूटी:1987) विजय देव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद आईएएस (एजीएमयूटी:1987) नरेश कुमार को 21 अप्रैल 2022 या पदभार संभालने की तिथि से, दोनों में से जो पहले हो, दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।''

पूर्व में दिल्ली में अपनी तैनाती के दौरान कुमार नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं। धर्मेंद्र, जो वर्तमान में एनडीएमसी के अध्यक्ष हैं, को अब अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Web Title: Naresh Kumar appointed Chief Secretary Delhi effect April 21 date of joining Dharmendra currently chairman NDMC 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे