30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम
By नितिन अग्रवाल | Updated: May 27, 2019 04:13 IST2019-05-27T04:13:47+5:302019-05-27T04:13:47+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए पद और गोपनिया की शपथ लेने जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद उन्हें एकबार फिर एनडीए ने सांसदीय दल के नेता चुना है.

30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव में मिले अपार बहुमत बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्रीमंडल के कई सदस्य भी शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से शपथ के लिए शाम सात बजे का समय बताया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारी बयान में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह 30 मई शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मंत्री परिषद के सदस्यों को भी उसी दिन पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी.
सूत्रों के अनुसार शपथ लेने वाले मंत्रियों के मंत्रालय के बारे फैसला बाद में किया जा सकता है. इन नामों की सूचि बुधवार शाम तक राष्ट्रपति के कार्यालय को भेजे जा सकते हैं. माना जा रहा है कि शपथ लेने वालों में एनडीए के सहयोगी दलों के कुछ चेहरे भी हो सकते हैं. मोदी के साथ कुछ चेहरे पहली बार शपथ लेते नजर आ सकते हैं इनमें भाजपा अध्यक्ष और गांधी नगर से चुने गए अमित शाह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि इस बार भी 2014 की तरह ही कई एक बार फिर विदेशी मेहमान शामिल हो सकते हैं. इनमें विशेष रूप से सार्क देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के शामिल होने की चर्चा है. सरकार के स्तर पर इसपर मंथन जारी है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप पुष्टी होना अभी बाकी है. प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में मोदी के पहले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने वालों में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी थे लेकिन दोनों देशों के बीच बदले हालातों में माना जा रहा है कि इसबार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न बुलाया जाए. हालांकि विदेश मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई के लिए फोन करने वालों में इमरान खान का नाम भी शामिल है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों को लेकर फैसला होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है.
सूत्रों के अनुसार मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूतर में हुए दर्दनाक अग्निकांड के बाद कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह को सादगी से आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए पद और गोपनिया की शपथ लेने जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद उन्हें एकबार फिर एनडीए ने सांसदीय दल के नेता चुना है.