कर्नाटक मिशन पर नरेंद्र मोदी, आज NAMO ऐप से किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 2, 2018 08:18 IST2018-05-02T08:18:36+5:302018-05-02T08:18:36+5:30
बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए बुधवार सुबह 9 बजे किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

कर्नाटक मिशन पर नरेंद्र मोदी, आज NAMO ऐप से किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली, 2 मईः भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र के कर्नाटक मिशन का आगाज हो चुका है। मंगलवार को उन्होंने सांथेमरहल्ली, चिक्कोडी और उडुपी की रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बुधवार को पीएम मोदी नमो ऐप के जरिए किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह संबोधन सुबह 9 बजे से शुरू होगा। आज पीएम मोदी किसी रैली को संबोधित नहीं करेंगे। कर्नाटक मिशन के तहत पांच दिनों में पीएम मोदी 15 रैलियां कर सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए)
PM Shri Narendra Modi will address Kisan Morcha Karyakartas of @BJP4Karnataka via NM app on 2nd May 2018 at 9.00 AM. You can watch this LIVE via NM app or on our You Tube channel : https://t.co/BF0YNogmrc
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 2, 2018
You can also listen to the talk by DIALING +919345014501#FarmersWithModipic.twitter.com/mo2nrMBmbn
नरेंद्र मोदी के कर्नाटक मिशन की खास बातेंः-
- नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांथेमरहल्ली की रैली से अपने कर्नाटक अभियान की शुरुआत की। इससे पहले वो फरवरी में कर्नाटक दौरे पर आए थे।
- 1 से 8 मई के बीच पीएम मोदी 15 रैलियां संबोधित कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी की रैलियों से बीजेपी के पक्ष को मजबूती मिलेगी। वो 3 मई, 4 मई, 5 मई और 8 मई को तीन-तीन रैलियां कर सकते हैं।
- चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली में कर्नाटक मिशन का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक की चुनाव की खबरें आती हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है, आज मेरी पहली जनसभा है और ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है।
- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में मुझे चुनौती दी थी, उन्होंने कहा कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे। वे 15 मिनट बोलेंगे, ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाउंगा तो ये सुनकर मुझे याद आता है कि वाह क्या सीन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कर्नाटक के विकास के बारे में 15 मिनट बोलना चाहिए।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें