कर्नाटक मिशन पर नरेंद्र मोदी, आज NAMO ऐप से किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 2, 2018 08:18 IST2018-05-02T08:18:36+5:302018-05-02T08:18:36+5:30

बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए बुधवार सुबह 9 बजे किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Narendra Modi will address Kisan Morcha Karyakartas during Karnataka mission | कर्नाटक मिशन पर नरेंद्र मोदी, आज NAMO ऐप से किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

कर्नाटक मिशन पर नरेंद्र मोदी, आज NAMO ऐप से किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, 2 मईः भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र के कर्नाटक मिशन का आगाज हो चुका है। मंगलवार को उन्होंने सांथेमरहल्ली, चिक्कोडी और उडुपी की रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बुधवार को पीएम मोदी नमो ऐप के जरिए किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह संबोधन सुबह 9 बजे से शुरू होगा। आज पीएम मोदी किसी रैली को संबोधित नहीं करेंगे। कर्नाटक मिशन के तहत पांच दिनों में पीएम मोदी 15 रैलियां कर सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए)


नरेंद्र मोदी के कर्नाटक मिशन की खास बातेंः-

- नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांथेमरहल्ली की रैली से अपने कर्नाटक अभियान की शुरुआत की। इससे पहले वो फरवरी में कर्नाटक दौरे पर आए थे।

- 1 से 8 मई के बीच पीएम मोदी 15 रैलियां संबोधित कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी की रैलियों से बीजेपी के पक्ष को मजबूती मिलेगी। वो 3 मई, 4 मई, 5 मई और 8 मई को तीन-तीन रैलियां कर सकते हैं।

- चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली में कर्नाटक मिशन का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक की चुनाव की खबरें आती हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है, आज मेरी पहली जनसभा है और ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है।

- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में मुझे चुनौती दी थी, उन्होंने कहा कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे। वे 15 मिनट बोलेंगे, ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाउंगा तो ये सुनकर मुझे याद आता है कि वाह क्या सीन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कर्नाटक के विकास के बारे में 15 मिनट बोलना चाहिए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Narendra Modi will address Kisan Morcha Karyakartas during Karnataka mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे