झारखंड में राहुल गांधी ने कहा- आदिवासियों के बटुए से पैसे मोजी जी ने निकाले, उनकी जमीन अनिल अंबानी को दी

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 7, 2019 15:17 IST2019-05-07T15:17:50+5:302019-05-07T15:17:50+5:30

राहुल गांधी ने झारखंड के चाईबासा में लोगों से कहा, 'आप अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसे मोदी जी ने निकाले हैं। आदिवासी भाई-बहनों, अपने जंगल-जल-जमीन को देखिए, आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल और जमीन दी है।'

narendra modi stole rupees from tribals pocket says rahul gandhi in chaibasa jharkhand | झारखंड में राहुल गांधी ने कहा- आदिवासियों के बटुए से पैसे मोजी जी ने निकाले, उनकी जमीन अनिल अंबानी को दी

फाइल फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने मंगलवार (सात मई) को झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया और यह जमीन अनिल अंबानी को देने की कही है। बता दें, झारखंड में चार चरणों में चुनाव हैं, जिनमें से दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है और दो चरणों की वोटिंग 12 व 19 मई को है।

राहुल गांधी ने झारखंड के चाईबासा में लोगों से कहा, 'आप अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसे मोदी जी ने निकाले हैं। आदिवासी भाई-बहनों, अपने जंगल-जल-जमीन को देखिए, आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल और जमीन दी है।'



राहुल गांधी ने कहा, 'छत्तीसगढ़ मैं शायद पहली बार टाटा कंपनी ने जमीन ली थी, बीजेपी सरकार ने जमीन दी। पांच साल में आदिवासियों की जमीन पर, बस्तर की जमीन पर उन्होंने कोई फैक्टरी नहीं लगाई। कांग्रेस के सीएम ने फैसला लिया, टाटा से जमीन लेकर वापस बस्तर के आदिवासियों के हवाले कर दी।' 


इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि भले ही नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी का अपमान किया, किन्तु प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में केवल प्यार है। नरेन्द्र मोदी ने एक शहीद (राजीव गांधी) का अपमान किया है। मेरे परिवार के लिए भले ही वह कितनी भी घृणा करें, मैं उन्हें केवल प्यार करता हूं। 

एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि आपके पिता को उनके दरबारी ‘‘मिस्टर क्लीन (श्रीमान् स्वच्छ)’’ कहते थे किंतु उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर 1’’ की तरह पूरा हुआ।’’ मोदी के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने तीखी निंदा की थी। 

Web Title: narendra modi stole rupees from tribals pocket says rahul gandhi in chaibasa jharkhand



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand.