ट्रंप ने बाहुबली वाला वीडियो शेयर किया, उसमें पीएम मोदी को जो दिखाया गया, उसे देख आप मुंह में उंगली दबा लेंगे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: February 23, 2020 12:26 IST2020-02-23T12:24:44+5:302020-02-23T12:26:40+5:30

गाने के ऑरिजनल वीडियो से जब हमने सीन को मैच किया तो उसमें फिल्म की किरदार शिवगामी देवी पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन का चेहरा लगाया है तो वहीं पीएम मोदी के लिए जिस किरदार का इस्तेमाल किया है, वह दरअसल, फिल्म में कोई खास आदमी नहीं है।

Narendra Modi is seen as an ordinary servant in Morphed Bahubali Video Shared by Donald Trump | ट्रंप ने बाहुबली वाला वीडियो शेयर किया, उसमें पीएम मोदी को जो दिखाया गया, उसे देख आप मुंह में उंगली दबा लेंगे

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शेयर किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से इसे रीट्वीट भी कर दिया।पूरे वीडियो में पीएम मोदी के चेहरे की हल्की सी झलक ही दिखाई देती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एडिटिंग करके बाहुबली फिल्म के बाहुबली किरदार पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से इसे रीट्वीट भी कर दिया। इसके बाद तो वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। 

इस वीडियो को डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से जोड़ा गया है। वीडियो में जशोदाबेन के चेहरे का भी इस्तेमाल किया गया है लेकिन क्या किसी ने ध्यान दिया है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या दिखाया गया है? 

पूरे वीडियो में पीएम मोदी के चेहरे की हल्की सी झलक ही दिखाई देती है। एक मिनट इक्कीस सेकेंड के इस वीडियो 45वें सेकेंड के हिस्से दो देखिए तो उसमें एक जगह जशोदाबेन और पीएम मोदी का चेहरा नजर आएगा। 

गाने की सीन का स्क्रीनशॉट।
गाने की सीन का स्क्रीनशॉट।

यहां देखें वीडियो-

गाने के ऑरिजनल वीडियो से जब हमने सीन को मैच किया तो उसमें फिल्म की किरदार शिवगामी देवी पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन का चेहरा लगाया है तो वहीं पीएम मोदी के लिए जिस किरदार का इस्तेमाल किया है, वह दरअसल, फिल्म में कोई खास आदमी नहीं है। वह न हीरो है, न विलेन। दरअसल, फिल्म दिखाए गए एक साधारण सेवक के ऊपर पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है।

यहां देखें गाने का वीडियो-

एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप बाहुबली और दूसरी और पीएम मोदी एक साधारण सेवक! क्या इस वीडियो को शेयर करना ट्रंप की कूटनीति का हिस्सा माना जाए?

Web Title: Narendra Modi is seen as an ordinary servant in Morphed Bahubali Video Shared by Donald Trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे