Narendra Modi Government: अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने की भविष्यवाणी, राजद ने 28वां स्थापना दिवस मनाया, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2024 17:58 IST2024-07-05T17:57:13+5:302024-07-05T17:58:35+5:30

Narendra Modi Government: लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर कहा कि दिल्ली की सरकार बेहद कमजोर सरकार है। अगस्त तक केंद्र सरकार गिर सकती है।

Narendra Modi Government will fall by August RJD chief Lalu Prasad tells party workers RJD celebrated 28th foundation day SEE video | Narendra Modi Government: अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने की भविष्यवाणी, राजद ने 28वां स्थापना दिवस मनाया, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsलालू यादव ने कहा कि पार्टी का नियम दिल्ली में बिहार भवन में बना था।जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Narendra Modi Government: राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर कहा कि दिल्ली की सरकार बेहद कमजोर सरकार है। अगस्त तक केंद्र सरकार गिर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालो में पार्टी ने कई मुश्किलों को पर किया है। सभी को विश्वास दिलाते हैं कि 28वें साल में ऊंचाई पर पहुंचेंगे। लालू यादव ने कहा कि पार्टी का नियम दिल्ली में बिहार भवन में बना था।

पार्टी के नाम को लेकर बहुत संशय था। कई चर्चाओं के बाद राजद नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगी, उसी को जिम्मा दिया है। मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2024 या 2025 में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

वहीं तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इसके लिए पूरी तरह तैयार रहने कहा। मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी।

नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी, कुछ और सीटें मिल जाती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते। उन्होंने पार्टी के वैसे नेताओं को चेतावनी दी जो इधर उधर करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अगर हमें जीत हासिल करनी है तो कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।

इसके लिए बड़े नेताओं पर भी अनुशासन की तलवार चल सकती है जो इधर उधर करते हैं। उन्होंने संकेत दिए कि अगर राजद को अपना लक्ष्य पाने के लिए कुछ विधायकों का टिकट काटना पड़ेगा तो उससे भी पार्टी नहीं चूकेगी। वहीं तेजस्वी यादव ने जदयू पर भाजपा के साथ गठबंधन करके सत्ता के लिए अपनी विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद ने न तो समझौता किया है और न ही भाजपा के आगे घुटने टेके हैं।

Web Title: Narendra Modi Government will fall by August RJD chief Lalu Prasad tells party workers RJD celebrated 28th foundation day SEE video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे