Narendra Modi Government: अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने की भविष्यवाणी, राजद ने 28वां स्थापना दिवस मनाया, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2024 17:58 IST2024-07-05T17:57:13+5:302024-07-05T17:58:35+5:30
Narendra Modi Government: लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर कहा कि दिल्ली की सरकार बेहद कमजोर सरकार है। अगस्त तक केंद्र सरकार गिर सकती है।

photo-lokmat
Narendra Modi Government: राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर कहा कि दिल्ली की सरकार बेहद कमजोर सरकार है। अगस्त तक केंद्र सरकार गिर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालो में पार्टी ने कई मुश्किलों को पर किया है। सभी को विश्वास दिलाते हैं कि 28वें साल में ऊंचाई पर पहुंचेंगे। लालू यादव ने कहा कि पार्टी का नियम दिल्ली में बिहार भवन में बना था।
जनता के बीच
— RJD Vaishali (@VaishaliRjd) July 5, 2024
जनता के साथ
जनविश्वास से जन-उत्थान की सौगात!@laluprasadrjd@yadavtejashwipic.twitter.com/6frPWnH04o
पार्टी के नाम को लेकर बहुत संशय था। कई चर्चाओं के बाद राजद नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगी, उसी को जिम्मा दिया है। मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2024 या 2025 में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
राष्ट्रीय जनता दल के 28 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित राजद केंद्रीय कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया गया,
— Sudhakar Singh (रोज़गार जहाँ, वोट वहाँ) (@_Sudhaker_singh) July 5, 2024
राजद ने समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है,
हम सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों में विश्वास रखने वाले… pic.twitter.com/3XjY1GKuHy
युवाओं के सुनहरे भविष्य
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 5, 2024
दुर्बलों की ताकत
वंचितों-ग़रीबों की हिम्मत
महिलाओं के सशक्तिकरण
मजदूरों-किसानों के उत्थान
"राष्ट्रीय जनता दल" के 28वें स्थापना दिवस की सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता में अडिग विश्वास करने वाले आप सभी राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/nxiNzaRn9a
वहीं तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इसके लिए पूरी तरह तैयार रहने कहा। मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी।
नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी, कुछ और सीटें मिल जाती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते। उन्होंने पार्टी के वैसे नेताओं को चेतावनी दी जो इधर उधर करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अगर हमें जीत हासिल करनी है तो कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।
इसके लिए बड़े नेताओं पर भी अनुशासन की तलवार चल सकती है जो इधर उधर करते हैं। उन्होंने संकेत दिए कि अगर राजद को अपना लक्ष्य पाने के लिए कुछ विधायकों का टिकट काटना पड़ेगा तो उससे भी पार्टी नहीं चूकेगी। वहीं तेजस्वी यादव ने जदयू पर भाजपा के साथ गठबंधन करके सत्ता के लिए अपनी विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद ने न तो समझौता किया है और न ही भाजपा के आगे घुटने टेके हैं।


