Narendra Modi Exclusive Interview: राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी का जवाब, सेना और आतंकवाद भी जरूरी मुद्दा, जानें इंटरव्यू से जुड़ी खास बातें

By धीरज पाल | Updated: April 26, 2019 20:26 IST2019-04-26T19:04:44+5:302019-04-26T20:26:50+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी वाराणसी से दोबारा चुनाव लड़ने वाले हैं। पीएम मोदी ने न्यूज चैनल आजतक को अपना इंटरव्यू दिया। जानिए, इस इंटरव्यू से जुड़ी कुछ खास बातें...

Narendra Modi Exclusive Interview at aajtak, PM interview live aajtak.com, indiatoday modi interview live video | Narendra Modi Exclusive Interview: राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी का जवाब, सेना और आतंकवाद भी जरूरी मुद्दा, जानें इंटरव्यू से जुड़ी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी ने न्यूज चैनल आजतक को अपना इंटरव्यू दिया। इससे पहले पीएम मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को गैर-राजनीतिक इंटरव्यू दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों,  पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर, रोजगार, राफेल और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। 

आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा- 

- पीएम मोदी ने कहा कि 35 साल तक भीक्षा मांगकर खाना खाया हूं। 
- मोदी एक ब्रांड नहीं बल्कि एक जिंदगी है। 
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार को लेकर झूठ बोला है इनका झूठ उजागर करना हमारा काम है।
- पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हमने इलेक्शन टूरिज्म को बढ़ावा दिया है।
- ईवीएम पर पीएम मोदी ने कहा कि ईवीएम पर बेबुनियाद चर्चा हो रही है। 
- उन्होंने जम्मू-कश्मीर, ईवीएम और विपक्ष से जुड़े हर मुद्दे का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फॉर्मूले से ही निकल पाएगा।
- रोजगार मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि हर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोजगार बढ़ा है।
- कश्मीर का सबसे बड़ा नुकसान धारा 370 ने किया है। 
- पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी में आज दुनिया की टॉप मोस्ट रायफल बन रही है। भारत का मार्केट ही 10 लाख का है। 
- राफेल पर मोदी ने कहा जनता के मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। 
- विवाद करने वालों पर काउंटर क्वेश्चन किया जाए। काउंटर करने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। 
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव तक विरोधियों का फोकस गाली पर था।

पीएम मोदी वाराणसी से दोबारा चुनाल लड़ने वाले हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने  9.30 बजे बूथ प्रमुखों और नामांकन के मौके पर NDA के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। जिसमें  शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी के राम विलास पासवान मौजूद रहे।नामांकन से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए थे।  

नामांकन  के पहले पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे थे। यहां पूजा करने के बाद वे नामांकन भरने के लिए निकले थे। 

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बनारस से पीएम मोदी को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने और कांग्रेस नेता अजय राय ने चुनौती दी थी।  केजरीवाल को दो लाख से ज्यादा वोट भले मिले हों, लेकिन उन्हें पीएम मोदी से तीन लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। 

नरेंद्र मोदी को पाँच लाख 81 हजार वोट मिले थे, वहीं अरविंद केजरीवाल को दो लाख नौ हजार मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय  तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन उन्हें 75 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi has filed a nomination papers on the Lok Sabha elections in his parliamentary constituency Varanasi on Friday. PM Modi gave his interview to the news channel Aaj Tak. Earlier, PM Modi gave non-political interview to actor Akshay Kumar.


Web Title: Narendra Modi Exclusive Interview at aajtak, PM interview live aajtak.com, indiatoday modi interview live video