Narendra Modi 5 Guarantee: ममता के गढ़ में मोदी ने बंगाल के लोगों को दी 5 गारंटी
By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 13:05 IST2024-05-12T13:04:10+5:302024-05-12T13:05:46+5:30
Narendra Modi 5 Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पश्चिम बंगाल में थे। यहां पर मोदी ने लोगों को संबोधित किया।

Photo credit twitter
Narendra Modi 5 Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पश्चिम बंगाल में थे। यहां पर मोदी ने लोगों को संबोधित किया। पीएम ने बंगाल के लोगों को 5 गारंटी दी। पीएम ने कहा कि जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जब तक मोदी है,एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। जब तक मोदी है, रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा। जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Addressing a public rally in Barrackpore, PM Narendra Modi says, "Today I am giving 5 guarantees to Bengal. Till the time I am here, reservation will not be provided based on religion. Till the time I am here, no one can finish SC, ST, and… pic.twitter.com/SNcIS7ErQB
— ANI (@ANI) May 12, 2024
जब तक मोदी है, सीएए कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पांच गारंटी के अलावा प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि आज स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल में टीएमसी सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है।
पीएम ने आगे कहा कि एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक खोज हुआ करती थीं, आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है।एक समय था, जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठी फल-फूल रहे हैं।
पीएम ने कहा कि देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला। पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो। कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।