पीएम मोदी का वाराणसी में दूसरा दिन, कई विकास परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन 

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 18, 2018 06:14 IST2018-09-18T06:14:32+5:302018-09-18T06:14:32+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन के मौके पर यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में कमल के फूल चढ़ाये और दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।  

Narendra Modi 2nd day of Varanasi some development projects inauguration | पीएम मोदी का वाराणसी में दूसरा दिन, कई विकास परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन 

पीएम मोदी का वाराणसी में दूसरा दिन, कई विकास परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन 

वाराणसी, 18 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाने पहुंच थे। पीएम मोदी ने 17 सितंबर की रात वाराणसी में ही गुजारी। वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कई खास तैयारियां की गईं हैं। खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का सर्वक्षण किया है। पीएम मोदी वाराणसी में 18 सितंबर को भी रहेंगे। पहला दिन उन्होंने नरउर गांव में एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ बिताया और रात में काशी विश्वनाथ में पूजा की। 

खबरों के मुताबिक आज( 18 सिंतबर) को  पीएम मोदी वाराणसी में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही कई प्रोजेक्टों की नींव भी रखेंगे। एनडीटीवी के मुताबिक इन परियोजानाओं की लागत पॉंच सौ करोड़ रुपये से भी अधिक है। हालांकि अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  


पीएम मोदी ने जन्मदिन के मौके पर यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में कमल के फूल चढ़ाये और दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद थे।  मोदी ने बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की।



 

प्रधानमंत्री ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का औचक दौरा किया और प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर कुछ समय बिताया। इसके बाद वह डीजल रेल कारखाना (डीरेका) के अतिथिगृह चले गये जहां वह रात में ठहरेंगे।  


विश्वनाथ मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने काशी विद्यापीठ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उन छात्रों से बातचीत की जो डीरेका में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। मोदी ने नरूर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से भी संवाद किया।

Web Title: Narendra Modi 2nd day of Varanasi some development projects inauguration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे