नारायण राणे ने कहा, मुंबई स्थानीय निकाय चुनावा भाजपा जीतेगी

By भाषा | Updated: August 19, 2021 15:16 IST2021-08-19T15:16:42+5:302021-08-19T15:16:42+5:30

Narayan Rane said, BJP will win Mumbai local body elections | नारायण राणे ने कहा, मुंबई स्थानीय निकाय चुनावा भाजपा जीतेगी

नारायण राणे ने कहा, मुंबई स्थानीय निकाय चुनावा भाजपा जीतेगी

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहब ठाकरे के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांलजलि देते हुये केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बृहन्मुंबई नगर निगम के चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी जहां अभी राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना का कब्जा है । इससे पहले, शिवसेना सांसद विनायक राउत ने दादर स्थित शिवाजी पार्क में बने स्मारक पर राणे के जाने का विरोध किया और कहा कि उन्हें बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि भाजपा नेता के ‘शिवसेना तोड़ने के कृत्य’ से पार्टी के संस्थापक को काफी दुख हुआ था । लेकिन, शिवसेना के दादर के विधायक सदा सर्वांकर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से राणे के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके स्मारक पर जाने से रोकने के लिये कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे हिंदुत्व के अनुयायी विनायक दामोदर सावरकर के स्मारक पर भी गये जो पास में ही स्थित है । राणे पहले शिवसेना में थे, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया । हालांकि, 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गये थे । बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुये राणे ने कहा कि बालासाहब ठाकरे अब नहीं हैं लेकिन उनके अच्छे कार्यों के लिये वह उन्हें आशीर्वाद देंगे। विनायक राउत की उस टिप्पणी का जिक्र करते हुए कि शिवसेना उन्हें शिवाजी पार्क में आने से रोकेगी, राणे ने कहा कि जब श्रद्धांजलि देने की बात आती है तो लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा, ‘‘आप जो कहना चाहते हैं वह सीधा कहिये, अपने अगल-बगल के लोगों को बोलने के लिये मत कहिये।’’ राणे जोर देकर कहा, ‘‘भाजपा बीएमसी चुनाव जीतेगी और पिछले 32 साल से जो पाप हो रहा है उसका खात्मा करेगी ।’’ राणे को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayan Rane said, BJP will win Mumbai local body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे