नैनो यूरिया आधुनिक कृषि के इतिहास में तस्वीर बदलने वाला साबित होगा : सरमा
By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:21 IST2021-08-07T19:21:30+5:302021-08-07T19:21:30+5:30

नैनो यूरिया आधुनिक कृषि के इतिहास में तस्वीर बदलने वाला साबित होगा : सरमा
गुवाहाटी, सात अगस्त असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) द्वारा राज्य के लिए विकसित किए गए 'नैनो यूरिया' की पहली खेप को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देश की बड़ी सहकारी कंपनी इफको ने पारंपरिक यूरिया के असंतुलित और अत्यधिक उपयोग को कम करने के लिए इस साल मई में "दुनिया का पहला नैनो यूरिया उर्वरक" पेश किया था।
सरमा ने इफको द्वारा विकसित किए गए नैनो यूरिया को इसके लाभों के कारण दुनिया भर में आधुनिक कृषि के इतिहास में तस्वीर बदलने वाला करार दिया है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक नैनो यूरिया के आने से इसके परिवहन, रख-रखाव और भंडारण की लागत में काफी कमी आने की उम्मीद है। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की केवल एक बोतल ही फसल को उतने पोषक तत्व देने में सक्षम होगी, जितना पारंपरिक यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी देती है। सरमा ने इफको से असम में नैनो यूरिया का एक उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का आग्रह किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।