विधेयक पर चर्चा में घसीटे गये नेहरू, मोदी, शाह, नवाज शरीफ, राहुल गांधी एवं अफजल गुरू के नाम

By भाषा | Updated: March 8, 2021 23:52 IST2021-03-08T23:52:42+5:302021-03-08T23:52:42+5:30

Names of Nehru, Modi, Shah, Nawaz Sharif, Rahul Gandhi and Afzal Guru dragged into discussion on Bill | विधेयक पर चर्चा में घसीटे गये नेहरू, मोदी, शाह, नवाज शरीफ, राहुल गांधी एवं अफजल गुरू के नाम

विधेयक पर चर्चा में घसीटे गये नेहरू, मोदी, शाह, नवाज शरीफ, राहुल गांधी एवं अफजल गुरू के नाम

भोपाल, आठ मार्च जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर लगाम लगाने के लक्ष्य से मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को ‘मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021’ के ध्वनिमत से पारित होने से पहले इस पर हुई तीखी चर्चा में जवाहरलाल नेहरू, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, नवाज शरीफ, राहुल गांधी एवं संसद हमले के अभियुक्त अफजल गुरू के नाम घसीटे गये।

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की गैर मौजूदगी में विपक्ष की ओर से चर्चा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविन्द सिंह ने इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है और न ही यह किसी के हित में है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक से व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं धर्म चुनने का अधिकार बाधित होता हैं और इसमें अल्पसंख्यक समाज को डराने, धमकाने एवं भयभीत करने की सरकार की मंशा झलक रही है।

सिंह ने कहा, ‘‘इस विधेयक को उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड की सरकारों ने पारित कर दिया। इसलिए गृहमंत्री मिश्रा इसे (केन्द्रीय गृह मंत्री) अमित शाह की दरबार में वाहवाही लूटने के लिए लाये हैं।’’

इस पर मिश्रा खड़े हुए और बोले, ‘‘जब जवाब बोलेंगे तब तो आप मुझे सुनेंगे न।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘ हमने तुष्टीकरण की राजनीति नहीं की। आज (भारत को) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र कहना पड़ रहा है, जबकि इस देश का धर्म के आधार पर विभाजन हो गया। पाकिस्तान धर्म के नाम पर बन गया तो हम धर्म निरपेक्ष क्यों बने रहें?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ (पूर्व प्रधानमंत्री) नेहरू जी के कारण से तुष्टीकरण की राजनीति थी। इसलिए यह धर्म निरपेक्ष राष्ट्र हो गया।’’

इस पर कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि नेहरू अब नहीं हैं, इसलिए उनके नाम का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

मिश्रा ने कहा,‘‘ जब गोविन्द सिंह ने अमित शाह का नाम लिया, तो क्या मैंने कुछ कहा था? वह भी सदन में नहीं हैं।’’

राठौर ने कहा, ‘‘इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए।’’ इस पर मिश्रा ने कहा, ‘‘जब अमित शाह का नाम लिया गया, आप तब भी बोलते कि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए। अब आप पर आई तो कह रहे है कि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए।’’

गोविन्द सिंह ने कहा कि रहने दीजिए, कोई बात नहीं है। राठौर ने कहा, ‘‘अब नेहरू जी जवाब देने तो आएंगे नहीं।’’

मिश्रा ने कहा कि पूरी कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए इस देश को आग में झोंका और भय की राजनीति इस देश में की। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग को निशाना बनाया गया और आज भी जो हो रहा है वह भ्रम और भय के कारण ही हो रहा है।

अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्ला-इंशा अल्ला’, ‘भारत की बर्बादी तक जंग हमारी जारी रहेगी’, ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ और तुम कितने अफजल मारोगे, घर-घर से अफजल निकलेगा के नारे लगे।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं जिसने कहा, उनसे सबसे पहले मिलने कांग्रेस पार्टी के उस समय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गये थे। जो देश तोड़ने की बात करता है, यहीं से हमारा वैचारिक मतभेद है।’’

इस पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी भी तो (पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री) नवाज शरीफ को मिलने गये थे।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान कौन गया बिरयानी खाने?’’

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि मोदी भी नवाज शरीफ से मिलने गये थे।

मिश्रा ने कहा, ‘‘तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर-घर से अफजल निकलेगा’, तो हमने कहा, हम घर में घुस कर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा।’’

इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने मेजे थपथपाई और बाद में ‘मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021’ ध्वनिमत से पारित हो गया।

इस विधेयक में शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण के मामले में अधिकतम 10 साल कैद और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जो नौ जनवरी, 2020 को अधिसूचित ‘मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020’ की जगह लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Names of Nehru, Modi, Shah, Nawaz Sharif, Rahul Gandhi and Afzal Guru dragged into discussion on Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे