सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में शीर्ष न्यायालय के लिए न्यायाधीशों के नामों पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:55 IST2021-03-18T21:55:12+5:302021-03-18T21:55:12+5:30

Names of judges for top court discussed in Supreme Court collegium meeting | सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में शीर्ष न्यायालय के लिए न्यायाधीशों के नामों पर हुई चर्चा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में शीर्ष न्यायालय के लिए न्यायाधीशों के नामों पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली, 18 मार्च प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बुधवार को बैठक हुई। इसमें शीर्ष न्यायालय में पदोन्नति के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के नामों पर विचार किया गया।

सीजेआई 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

उन्होंने शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए केंद्र से नामों की सिफारिश करने पर फैसला करने को लेकर पांच सदस्यीय कॉलेजियम की बैठक की अध्यक्षता की, लेकिन चर्चा बेनतीजा रही। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कॉलेजियम ने तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों की दो महिला न्यायाधीशों के नामों पर विचार किया। अगली बैठक अप्रैल में होने की उम्मीद है।

न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की रिक्तियां बढ़ कर पांच हो गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Names of judges for top court discussed in Supreme Court collegium meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे