Nagpur Violence: 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू, 3 पुलिस उपायुक्तों समेत 30 पुलिसकर्मी घायल, 65 उपद्रवी अरेस्ट, जानें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 18, 2025 12:01 IST2025-03-18T12:00:17+5:302025-03-18T12:01:22+5:30

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़कने के चलते नागपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Nagpur Violence live Aurangzeb row How rumours holy book desecration fuelled Nagpur violence Curfew imposed in 11 police station 30 policemen 3 deputy commissioners injured 65 rioters arrested video | Nagpur Violence: 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू, 3 पुलिस उपायुक्तों समेत 30 पुलिसकर्मी घायल, 65 उपद्रवी अरेस्ट, जानें अपडेट

photo-ani

Highlightsआगजनी और तोड़फोड़ की गई, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई।अपमान की अफवाहों ने सोमवार को हिंसा को जन्म दिया। आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में कल रात से बवाल जारी है। पुलिस ने 11 क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। इस मामले में 65 उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 3 पुलिस उपायुक्तों समेत 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।  औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे दक्षिणपंथी समूहों द्वारा नागपुर में किए गए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक के अपमान की अफवाहों ने सोमवार को हिंसा को जन्म दिया। नागपुर में दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान बड़े पैमाने पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई।

  

पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। चिटनीस पार्क और महल इलाके में निवासियों के घरों पर पत्थर भी फेंके गए। हिंसा में करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, प्रशासन ने बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने कहा कि 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है।

 

नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया कि हिंसा पहले से ही योजनाबद्ध थी और सभी सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य नागपुर में सोमवार शाम भड़की हिंसा थी। कर्फ्यू के दौरान संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त आवश्यकतानुसार वाहनों की आवाजाही पर फैसला लेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई। चश्मदीदों के अनुसार, बेकाबू भीड़ ने इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है।

Web Title: Nagpur Violence live Aurangzeb row How rumours holy book desecration fuelled Nagpur violence Curfew imposed in 11 police station 30 policemen 3 deputy commissioners injured 65 rioters arrested video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे