गैस कनेक्शन होने पर रद्द कर दिया जाएगा राशन कार्ड, कार्डधारकों से गारंटी पत्र ले रहा है विभाग, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2021 18:35 IST2021-03-28T18:34:46+5:302021-03-28T18:35:42+5:30

नागपुरः सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल की जेरॉक्स, गैस कनेक्शन का कार्ड जोड़ना है. इस फार्म के पिछले हिस्से में गारंटीपत्र की बात कही गई है.

nagpur Ration card canceled due gas connection department taking guarantee letter from card holders | गैस कनेक्शन होने पर रद्द कर दिया जाएगा राशन कार्ड, कार्डधारकों से गारंटी पत्र ले रहा है विभाग, जानें मामला

अन्न व आपूर्ति विभाग ने कार्डधारकों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक जांच मुहिम शुरू की है. (file photo)

Highlightsकार्डधारकों को राशन केंद्र में जानकारी जमा कराने के लिए कहा जा रहा है. उल्लेख है कि अगर गैस सिलेंडर है तो राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. फार्म के पिछले हिस्से में गारंटीपत्र की बात कही गई है.

नागपुर: कोविड के संकटकाल में सरकार के सस्ते अनाज की योजना के चलते अनेक पर भुखमरी की नौबत नहीं आई. लेकिन अब गैस सिलेंडर के कारण राशन कार्ड रद्द होने जा रहा है.

अन्न व आपूर्ति विभाग ने कार्डधारकों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक जांच मुहिम शुरू की है. इसके तहत कार्डधारकों से गारंटी पत्र भरकर लिया जा रहा है, इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि अगर गैस सिलेंडर है तो राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. इस समय कार्डधारकों को राशन केंद्र में जानकारी जमा कराने के लिए कहा जा रहा है.

इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या, उनकी वार्षिक आय, व्यवसाय के साथ-साथ गैस सिलेंडर के कनेक्शन की जानकारी भी देनी है. इसके साथ ही सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल की जेरॉक्स, गैस कनेक्शन का कार्ड जोड़ना है. इस फार्म के पिछले हिस्से में गारंटीपत्र की बात कही गई है.

इस गारंटी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि 'मुझे पता है कि मेरे नाम पर या मेरे परिवार के अन्य किसी सदस्य के नाम पर गैस सिलेंडर का कनेक्शन है तो राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.' इस तरह की स्थिति मकार्ड धारकों को परेशानी होगी. इससे उनमें भय भी बन गया है.

उल्लेखनीय हैं कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्ड धारकों की संख्या हैं. उनमें से अधिकांश के पास घरेलू गैस सिलेंडर के कनेक्शन भी है. यह गारंटीपत्र गरीबों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी एक बड़ी समस्या है. यदि विभाग इस प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करता है तो बड़ी संख्या में कार्डधारकों के राशन कार्ड रद्द होंगे.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बंद करने का षड्यंत्र केंद्र सरकार के नए कृषि कानून में किसानों से अनाज खरीदने का अधिकार व्यापारियों को दिया गया है. इस तरह से सरकार के पास अनाज ही नहीं रहेगा. इसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को बंद करना पड़ेगा. यह एक प्रकार से सरकार का षड्यंत्र है. - संजय पाटिल, निमंत्रक, रिपब्लिकन आघाड़ी
 

Web Title: nagpur Ration card canceled due gas connection department taking guarantee letter from card holders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे