कोहिमा, 16 दिसंबर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बृहस्पतिवार को इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पोर्टल लांच कर उसमें आवेदकों की और श्रेणियों को भी शामिल किया।
इस अवसर पर रियो ने कहा कि पर्यटकों के लिए ऑनलाइन आईएलपी जारी करने की प्रक्रिया नवंबर 2019 से ही काम कर रही है, जबकि इसके नये मॉड्यूल में अन्य श्रेणियों जैसे उद्यमियों, व्यापारियों, कामगारों, पादरियों और छात्रों को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को अधिक प्रभावी और सरल तरीके से सेवाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य से उक्त प्रयास कर रही है।
आईएलपी वह दस्तावेज है जो नगालैंड के बाहर से आने वाले लोगों को राज्य में अस्थाई रूप से रुकने की अनुमति देता है।
फिलहाल यह दस्तोवज अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मिजोरम में वैध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।