Nagaland Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, 60 सीट पर 27 फरवरी को चुनाव, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2023 04:45 PM2023-02-04T16:45:43+5:302023-02-04T16:47:01+5:30

Nagaland Assembly Elections 2023: नगालैंड की सभी 60 सीट के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।

Nagaland Assembly Elections 2023 Congress releases list 21 candidates elections on 60 seats on February 27 see list | Nagaland Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, 60 सीट पर 27 फरवरी को चुनाव, यहां देखें लिस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।

Highlightsनगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. थेरी को दिमापुर-1 से उम्मीदवार बनाया गया है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।दिमापुर-2 से एस अमेंटो चिस्ती, दिमापुर-3 से वी लासुह और टेनिंग से रोजी थॉमस को उम्मीदवार बनाया गया है।

Nagaland Assembly Elections 2023:कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. थेरी को दिमापुर-1 से उम्मीदवार बनाया गया है।

 

उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई थी। दिमापुर-2 से एस अमेंटो चिस्ती, दिमापुर-3 से वी लासुह और टेनिंग से रोजी थॉमस को उम्मीदवार बनाया गया है।

नगालैंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने 16 उम्मीदवारों के नाम पढ़कर सुनाए जिनमें फेक सीट के वास्ते विधायक दल के नेता कुझोलुजो निएनू का नाम भी शामिल हैं।

एनपीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शूरहोजेली लिजीत्सू ने कहा, “एनपीएफ नगालैंड में एकमात्र व्यवहार्य क्षेत्रीय राजनीतिक दल है जिसकी जड़ें नगा लोगों के अद्वितीय इतिहास में समायी हुई है और इस तरह, हम नगा लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं, हम नगा लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।” 

Web Title: Nagaland Assembly Elections 2023 Congress releases list 21 candidates elections on 60 seats on February 27 see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे