Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त, जानें मतदान और मतगणना कब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2023 19:19 IST2023-01-18T19:18:26+5:302023-01-18T19:19:16+5:30

Nagaland Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे।

Nagaland Assembly Election 2023 Voting February 27 counting 2 March 60 member assembly ends on March 12 Number voters 1309651 | Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त, जानें मतदान और मतगणना कब

कुल मतदाताओं की संख्या 13,09,651 है।

Highlights60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव से जुड़ी प्रमुख तिथियों की घोषणा की।कुल मतदाताओं की संख्या 13,09,651 है।

Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड में नयी विधानसभा के गठन के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती दो मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की। नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।

इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव से जुड़ी प्रमुख तिथियों की घोषणा की। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13,09,651 है। कुमार ने बताया कि नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 31 जनवरी को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख सात फरवरी होगी जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी होगी।

उन्होंने बताया कि मतदान 27 फरवरी को होगा तथा दो मार्च को मतों की गिनती की जाएगी। नगालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) सत्ता में है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में कुल 59 सदस्य हैं। इनमें एनडीपीपी के 41, भाजपा के 12, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार, तथा दो निर्दलीय सदस्य हैं जबकि एक सीट फिलहाल रिक्त है।

पिछले विधानसभा चुनाव में नगालैंड में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था। पूर्व मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग के नेतृत्व वाला एनपीएफ 26 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरा। इस चुनाव में वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाले एनडीपीपी को 17 और भाजपा को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई।

बाद में भाजपा और एनडीपीपी ने जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई और नेफ्यू रियो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। इस बार में चुनाव में भाजपा और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है।

Web Title: Nagaland Assembly Election 2023 Voting February 27 counting 2 March 60 member assembly ends on March 12 Number voters 1309651

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे