नड्डा हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर, सोमवार को अटल सुरंग जाएंगे

By भाषा | Updated: July 4, 2021 16:19 IST2021-07-04T16:19:00+5:302021-07-04T16:19:00+5:30

Nadda on a three-day visit to Himachal Pradesh, will visit Atal Tunnel on Monday | नड्डा हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर, सोमवार को अटल सुरंग जाएंगे

नड्डा हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर, सोमवार को अटल सुरंग जाएंगे

शिमला, चार जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे।

नड्डा के कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को वह अटल सुरंग रोहतांग (एटीआर) जाएंगे।

अपने गृह राज्य के दौरे पर आए नड्डा पिछले साल अटल सुरंग के औपचारिक उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर, 2020 को इसका उद्घाटन किया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नड्डा के बिलासपुर पहुंचने पर लुह्नु मैदान में उनका स्वागत किया।

हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पार्टी सांसद सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्दर गर्ग भी इस मौके पर मौजूद थे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बिलासपुर के सर्किट हाउस में नड्डा और ठाकुर के बीच बातचीत भी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda on a three-day visit to Himachal Pradesh, will visit Atal Tunnel on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे