नड्डा ने पंजाब भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: July 17, 2021 18:58 IST2021-07-17T18:58:03+5:302021-07-17T18:58:03+5:30

Nadda holds meeting with Punjab BJP leaders | नड्डा ने पंजाब भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की

नड्डा ने पंजाब भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, 17 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की पंजाब इकाई के नेताओं के साथ शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा के साथ हुई इस बैठक में पंजाब के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, पंजाब से ही ताल्लुक रखने वाले एक अन्य महासचिव तरूण चुग, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कलह को लेकर पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।

बैठक के बाद चुग ने एक ट्वीट में बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘भाजपा पार्टी नहीं परिवार है।’’

पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है।

आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन हुआ है। इस ताजा गठबंधन के मद्देनजर भाजपा नए समीकरण बनाने और कुछ अन्य छोटे दलों को साथ लाने की संभावनाएं टटोल रही है।

ज्ञात हो कि लंबे समय तक भाजपा का सहयोगी रहा अकाली दल कृषि कानूनों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो गया था। अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया था।

किसानों की नाराजगी के मद्देनजर राज्य में भाजपा को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अकाली दल के साथ चुनाव लड़ा था और उसने 23 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारे थे। उसे केवल तीन सीटों पर जीत मिली थी। पहली बार भाजपा राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda holds meeting with Punjab BJP leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे