मैसुरु में 24 अगस्त को कॉलेज की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म में कथित तौर पर शामिल लोगों को पकड़ने में पुलिस को अपराध स्थल के पास पड़ी बस की टिकटें और शराब की बोतलों तथा मोबाइल टावरों की कॉल डिटेल से मदद मिली। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की जबकि छठे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र से मिली इस सूचना के आधार पर जांच शुरू की थी कि आरोपी तमिल में बात कर रहे थे। आरोपियों ने पीड़िता के मित्र की पिटाई की थी। अपराध स्थल की तलाश के दौरान पुलिस को तमिलनाडु में तलवाड़ी से कर्नाटक के चामराजनगर तक की बस की टिकटें मिली और साथ ही शराब की कुछ बोतलें भी मिली जिन पर तमिलनाडु के सीमा शुल्क विभाग की मुहर थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चामराजनगर और तमिलनाडु में अपराध स्थल के समीप मोबाइल टावरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण करने के बाद पुलिस आखिरकार संदिग्धों तक पहुंच गयी। सूत्रों ने बताया कि इन सभी सूचनाओं के साथ पुलिस शुक्रवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हुई और आधी रात को वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शनिवार सुबह पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। ये पांचों आरोपी मजदूरी के लिए अकसर मैसुरु आते थे और ये अपने-अपने घर जाने से पहले अकेले यात्रियों, युवा जोड़ों और महिलाओं से लूटपाट की वारदातों में भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन्होंने 24 अगस्त को मैसुरु में चामुंडा पहाड़ी के समीप कॉलेज की छात्रा और उसके पुरुष मित्र को भी रोका तथा उनसे लूटपाट की कोशिश की। जब वे इसमें कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने कथित तौर पर लड़के की पिटाई की और लड़की से दुष्कर्म किया। इस बीच अदालत ने आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।