बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में सुनाई दी धमाके जैसी रहस्यमयी आवाज

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:28 IST2021-07-02T17:28:10+5:302021-07-02T17:28:10+5:30

Mysterious sound like explosion heard in Bangalore and surrounding areas | बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में सुनाई दी धमाके जैसी रहस्यमयी आवाज

बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में सुनाई दी धमाके जैसी रहस्यमयी आवाज

बेंगलुरु, दो जुलाई बेंगलुरु (शहरी) जिले के दक्षिणी भागों, रामनगर जिले और पड़ोस में स्थित तमिलनाडु के होसुर जिले में शुक्रवार को किसी धमाके के समान रहस्यमयी आवाज सुनाई दी जिससे लोग सहम गए। जयनगर, अनेकल, बिदादी, कनकपुरा, पद्मनाभनगर, केन्गेरी, राजराजेश्वरी नगर और होसुर में अपराह्न साढ़े बारह बजे के आसपास तेज आवाज सुनाई दी।

बेंगलुरु में कुमारस्वामी लेआउट के, वी ज्योति ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं घर में था जब मैंने आवाज सुनी जो इतनी तेज थी कि हमारे खिड़की दरवाजे हिलने लगे।” बिदादी के जय प्रकाश को भी इसी प्रकार का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, “आवाज तीन से चार सेकेंड तक सुनाई दी। आवाज कहां से आ रही है, यह जानने के लिए मैं बाहर निकला लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसकी जांच होनी चाहिए।”

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन निगरानी केंद्र की ओर से एक बयान में कहा गया कि भूकंपीय वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया गया लेकिन भूकंप का कोई संकेत नहीं मिला। भारतीय वायु सेना ने भी किसी प्रकार की उड़ान गतिविधि से इनकार किया है जिससे ऐसी आवाज आये।

पिछले साल ऐसी आवाज सुनाई दी थी तब भारतीय वायु सेना ने विमान से निकलने वाले ‘सोनिक बूम’ को इसका जिम्मेदार बताया था लेकिन इस साल ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mysterious sound like explosion heard in Bangalore and surrounding areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे