दूल्हा कर रहा था हनीमून की तैयारी, दुल्हन हो गई प्रेमी के साथ फरार, कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दिया धोखा

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2022 20:32 IST2022-02-03T20:31:43+5:302022-02-03T20:32:33+5:30

बिहार के सीतामढ़ी स्थित रुन्नीसैदपुर इलाके के मुकेश कुमार नामक युवक से अफेयर चल रहा था.

Muzaffarpur Groom prepar honeymoon bride absconded lover third wave corona epidemic betrayed | दूल्हा कर रहा था हनीमून की तैयारी, दुल्हन हो गई प्रेमी के साथ फरार, कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दिया धोखा

युवक को आशंका है कि उसकी पत्नी मुकेश के साथ ही कहीं चली गई है.

Highlightsदोनों के बीच मोबाइल पर अक्सर लंबी बातचीत होती थी.पुलिस पूरे मामले की छानबीच कर रही है.पति के आदेन पर सनहा दर्ज कर लिया गया है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहित जोडे़ का वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. दूल्हा अपनी पत्नी के साथ हनीमून की तैयारी कर रहा था, इधर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के भाग जाने की खबर के बाद पति सदमे में है.

 दरअसल, मुजफ्फरपुर के मुशहरी इलाके के एक युवक की कुछ माह पूर्व ही शादी शहर के अखाड़ाघाट की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे थे. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी और सबकुछ टालना पड़ा. हनीमून टल जाने के बाद पत्नी मायने जाने की जिद करने लगी.

फिर तय हुआ कि संक्रमण की रफ्तार कम होने तक वो अपनी मायके घूम आये. इसी दौरान अपनी प्रेमी के साथ वह फरार हो गई. अब युवक ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मुझे ससुरालवालों ने उसके भागने की सूचना दी. यहां आने के बाद अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि शादी के पहले ही उसका सीतामढ़ी स्थित रुन्नीसैदपुर इलाके के मुकेश कुमार नामक युवक से अफेयर चल रहा था.

दोनों के बीच मोबाइल पर अक्सर लंबी बातचीत होती थी. युवक को आशंका है कि उसकी पत्नी मुकेश के साथ ही कहीं चली गई है. शायद शहर से भी बाहर. पुलिस पूरे मामले की छानबीच कर रही है. पति के आदेन पर सनहा दर्ज कर लिया गया है.

Web Title: Muzaffarpur Groom prepar honeymoon bride absconded lover third wave corona epidemic betrayed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे