Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: किसानों के समर्थन में उतरे बीजेपी सांंसद वरुण गांधी, मोदी सरकार से अपील करते हुए कही ये बात!

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 5, 2021 14:43 IST2021-09-05T14:28:07+5:302021-09-05T14:43:03+5:30

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मुजफ्फरनगर में हो रही किसानों की इस महापंचायत (Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat) का समर्थन किया है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विट कर मोदी सरकार से किसानों का दर्द समझने की अपील की है. 

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: BJP MP Varun Gandhi came out in support of farmers, said this while appealing to the Modi government! | Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: किसानों के समर्थन में उतरे बीजेपी सांंसद वरुण गांधी, मोदी सरकार से अपील करते हुए कही ये बात!

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: किसानों के समर्थन में उतरे बीजेपी सांंसद वरुण गांधी, मोदी सरकार से अपील करते हुए कही ये बात!

HighlightsMuzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में लाखों किसान पहुंचेबीजेपी सांसद वरूण गांधी ने मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत और किसानों का किया समर्थनबीजेपी सांसद वरूण गांधी ने मोदी सरकार से किसानों का दर्द समझने की अपील की

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में देशभर के किसान पहुंचे हैं. जबकी कई और भी किसानों के काफीले अब भी मुजफ्फरनगर महापंचायत (Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat) के लिए कूच कर रहे हैं. वहीं इस बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मुजफ्फरनगर में हो रही किसानों की इस महापंचायत (Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat) का समर्थन किया है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विट कर मोदी सरकार से किसानों का दर्द समझने की अपील की है. 

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं, वे हमारा ही खून हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ना शुरू करने की जरूरत है. उनके दर्द समझें, उनका नजरिया देखें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें.

बता दें कि 10 महीने से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया है. इसमें देश भर के 10 लाख से अधिक किसानों के हिस्सा लेने की संभावना जताई गई है. 

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि, 15 राज्यों के हजारों किसानों रविवार को होने वाली किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिये उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचना शुरू कर दिया है. यह मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होगा.

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि महापंचायत ऐतिहासिक होने जा रही है। राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा था, "मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी. 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर चलते हैं. आप सभी किसान महापंचायत में आमंत्रित हैं."

Web Title: Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: BJP MP Varun Gandhi came out in support of farmers, said this while appealing to the Modi government!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे