Mustafabad Results 2025: मुस्लिम बहुल्य सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 16181 वोटों से आगे
By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 10:22 IST2025-02-08T10:17:39+5:302025-02-08T10:22:55+5:30
शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और फिलहाल 38 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, शुरुआती रुझानों में आप 27 सीटों पर आगे है।

Mustafabad Results 2025: मुस्लिम बहुल्य सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 16181 वोटों से आगे
Mustafabad, Delhi Assembly Election Results 2025: भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट अब आगे चल रहे हैं। 3 राउंड की काउंटिंग के बाद मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट ने आप उम्मीदवार अदील अहमद खान को पीछे छोड़ दिया है और फिलहाल वह उनसे 16181 वोटों से आगे हैं। इस वर्ष मुस्तफाबाद में 69.0% मतदान हुआ। इसी प्रकार ओखला विधानसभा के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा ने यहां भी बढ़त बना ली है।
आप के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान, एआईएमआईएम के शिया उर रहमान और कांग्रेस की अरीबा खान पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी पहले राउंड की काउंटिंग में 2260 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। ओखला विधानसभा के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में मुस्लिम आबादी काफी है, खास तौर पर जाकिर नगर, जोगा बाई, बटला हाउस, अबुल फजल एन्क्लेव, नूर नगर, गफ्फार मंजिल, हाजी कॉलोनी, ओखला विहार और शाहीन बाग जैसे इलाकों में।