मुस्लिम लीग के विधायक को तालिबान विरोधी पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी मिली

By भाषा | Updated: August 25, 2021 20:08 IST2021-08-25T20:08:18+5:302021-08-25T20:08:18+5:30

Muslim League MLA receives death threats over anti-Taliban post | मुस्लिम लीग के विधायक को तालिबान विरोधी पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी मिली

मुस्लिम लीग के विधायक को तालिबान विरोधी पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी मिली

केरल के पूर्व मंत्री एवं मुस्लिम लीग के वरिष्ठ विधायक एम के मुनीर ने बुधवार को दावा किया है कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उनका दावा है कि उन्हें यह धमकी तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के लोगों के साथ कथित बर्बर सलूक करने के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखने की वजह से मिली है।मुनीर ने कहा उन्हें आज सुबह यह पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि अगर वह 24 घंटे में अपने फेसबुक पेज से तालिबान के खिलाफ लिखा गया पोस्ट नहीं हटाते हैं तो उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। यह पत्र ‘तालिबान ओरू विस्मयम’ (तालिबान, एक विस्मय) के नाम पर लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि मुनीर का फेसबुक पोस्ट उनके ‘मुस्लिम विरोधी’ विचारों पर आधारित है। यहां सरकारी मेडिकिल कॉलेज इलाके से भेजे गए पत्र में धमकी दी गई है कि मुनीर पर भी प्रोफेसर टीजे जोफेस जैसा हमला किया जाएगा। जोफेस का थोडुपुझा में ईशनिंदा के आरोप में 2010 में हाथ काट दिया गया था। मुनीर ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेंगे और मामले की जांच की मांग करेंगे। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पर पिछले हफ्ते तालिबान विरोधी पोस्ट के लिए ऑनलाइन तीखे हमले किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muslim League MLA receives death threats over anti-Taliban post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Muslim League MLA