छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में संगीत शिक्षक पकड़ा गया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:12 IST2021-12-30T22:12:18+5:302021-12-30T22:12:18+5:30

Music teacher caught for molesting girl student | छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में संगीत शिक्षक पकड़ा गया

छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में संगीत शिक्षक पकड़ा गया

रेवाड़ी, 30 दिसंबर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने नौ वर्ष की एक छात्रा के साथ कक्षा में कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के संगीत शिक्षक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने कहा कि छात्रा ने घटना के बारे में एक अन्य शिक्षक को बताया, जिसने स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचित किया किंतु संगीत शिक्षक के विरूद्ध कथित तौर पर तुरंत कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई।

बाद में बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद यहां महिला पुलिस थाने में संगीत शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

रेवाड़ी की सहायक पुलिस अधीक्षक पूनम दलाल दहिया ने कहा, ‘‘हमने मुख्य आरोपी संगीत शिक्षक को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’

पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी निवासी बच्ची एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जैसे ही संगीत की कक्षा शुरू हुई, आरोपी संगीत शिक्षक उसे एक तरफ ले गया और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया ।

परिजनों ने बताया कि लड़की किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और उसने अपने क्लास टीचर को घटना के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचित किया, लेकिन कथित तौर पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Music teacher caught for molesting girl student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे