मुशायरा जश्न ए आज़ादी का समापन, दिल्ली उर्दू अकादमी ने किया आयोजन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 15:24 IST2024-08-31T15:23:33+5:302024-08-31T15:24:08+5:30

दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति व भाषा विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्य अतिथि और ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान विशिष्ट अतिथि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Mushaira Jashn-e-Azadi concludes organized by Delhi Urdu Academy | मुशायरा जश्न ए आज़ादी का समापन, दिल्ली उर्दू अकादमी ने किया आयोजन

file photo

Highlightsदिल्ली उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो शहपर रसूल ने अपने धन्यवाद भाषण से किया।30 अगस्त को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अंसारी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ था।

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के अंतर्गत दिल्ली उर्दू अकादमी के स्वतंत्रता दिवस के वार्षिक कार्यक्रम मुशायरा जश्न ए आज़ादी का समापन। चौथे और अंतिम अध्याय महफ़िल शेर ओ सुख़न के साथ संपन्न हो गया। यह मुशायरा 30 अगस्त को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अंसारी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उर्दू कवि अज़हर इनायती ने की। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति व भाषा विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्य अतिथि और ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान विशिष्ट अतिथि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देश के जाने माने उर्दू कवियों व कवयित्रियों पॉपुलर मेरठी, सुहैब फ़ारूक़ी, अज़हर इक़बाल, अबरार काशिफ़, अलीना इतरत इत्यादि ने अपनी काव्य रचनाओं से  खचाखच भरे सभागार को आह्लादित किया। मुशाइरे का समापन दिल्ली उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो शहपर रसूल ने अपने धन्यवाद भाषण से किया।

Web Title: Mushaira Jashn-e-Azadi concludes organized by Delhi Urdu Academy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे