Murshidabad violence: '400 से अधिक हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया, बंगाल जल रहा है', हिंसा के बीच भाजपा का बड़ा दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2025 16:21 IST2025-04-13T16:20:14+5:302025-04-13T16:21:48+5:30

Murshidabad violence: 'More than 400 Hindus were forced to flee, Bengal is burning', BJP's big allegation | Murshidabad violence: '400 से अधिक हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया, बंगाल जल रहा है', हिंसा के बीच भाजपा का बड़ा दावा

Murshidabad violence: '400 से अधिक हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया, बंगाल जल रहा है', हिंसा के बीच भाजपा का बड़ा दावा

Murshidabad violence News: पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के परिणामस्वरूप 400 से अधिक हिंदू अपने घरों से भागने को मजबूर हुए हैं। पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है।

अधिकारी ने अपनी एक्स पोस्ट पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "धर्मांध कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से अधिक हिंदू नदी पार कर पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैसनबनगर, मालदा में शरण लेने को मजबूर हुए। बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविक है।"

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं का शिकार किया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही धरती पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं! कानून और व्यवस्था को इस तरह से खराब होने देने के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।"

भाजपा नेता ने केंद्रीय सुरक्षाबलों से हिन्दुओं की रक्षा करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, "मैं जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से इन विस्थापित हिंदुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने और इस जिहादी आतंक से उनकी जान बचाने का आग्रह करता हूं। बंगाल जल रहा है। सामाजिक ताना-बाना टूट चुका है। बस, बहुत हो गया।"
 

Web Title: Murshidabad violence: 'More than 400 Hindus were forced to flee, Bengal is burning', BJP's big allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे