'कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार इस साल के अंत तक गिर जाएगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 05:28 PM2019-06-03T17:28:51+5:302019-06-03T17:38:08+5:30

भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी महासचिव राव ने कहा कि भाजपा पिछले एक साल से लगातार कहती आ रही है कि गठबंधन सरकार स्थिर नहीं है और यह बनी नहीं रहेगी.

Murlidhar Rao says congress-jds government in karnataka will fall down in last of thi | 'कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार इस साल के अंत तक गिर जाएगी'

'कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार इस साल के अंत तक गिर जाएगी'

Highlightsभाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी महासचिव राव ने कहा है.राव ने कहा कि कर्नाटक में सरकार को बनाए रखना भाजपा की जिम्मेदारी नहीं है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता पी. मुरलीधर राव ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं करेगी, लेकिन संकेत दिया कि गठबंधन सरकार साल के अंत से पहले गिर सकती है.

भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी महासचिव राव ने कहा कि भाजपा पिछले एक साल से लगातार कहती आ रही है कि गठबंधन सरकार स्थिर नहीं है और यह बनी नहीं रहेगी.यह पूछे जाने पर क्या सरकार 2019 तक चलेगी, राव ने बताया, ''2019 अपने आप में थोड़ा लंबा हो सकता है, मुझे नहीं पता, क्योंकि असल में चीजें स्थिर नहीं हैं.'

उन्होंने कहा कि सरकार अब अवैध हो गई है और लोगों ने इसे खारिज कर दिया है. तकनीकी रूप से, एक गठबंधन के रूप में वे (कांग्रेस-जेडी-एस) कह सकते हैं कि उनके पास बहुमत है. लेकिन जनादेश अलग है, बहुमत अलग है, इसलिए आपके पास वैधता नहीं है.''

राव ने कहा कि कर्नाटक में सरकार को बनाए रखना भाजपा की जिम्मेदारी नहीं है और वह सरकार को अस्थिर करने के लिए कोई खेल नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन का कोई विधायक आता है, तो क्या उन्हें उससे नहीं मिलना चाहिए.

Web Title: Murlidhar Rao says congress-jds government in karnataka will fall down in last of thi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे