जयपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या
By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:39 IST2021-09-21T20:39:01+5:302021-09-21T20:39:01+5:30

जयपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या
जयपुर, 21 सितंबर जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी।
थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बनीपार्क में राम मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर अजय यादव (42) की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे गोली मार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि दो अलग अलग दुपहिया वाहनों से आये पांच-छह बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर दो तीन राउंड गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद जब हिस्ट्रीशीटर अपने एसवीयू अपने वाहन से भागने लगा तो बदमाशों ने उस पर फिर गालियां चलायीं और फिर वे घटनास्थल से फरार हो गये।
उन्होने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है और शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सदर थाने में कई मामले दर्ज है। मृतक के भाई की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।