तेलंगाना में 31 वर्षीय विधवा से बलात्कार करने के बाद हत्या

By भाषा | Updated: November 5, 2020 18:52 IST2020-11-05T18:52:16+5:302020-11-05T18:52:16+5:30

Murder after raping 31-year-old widow in Telangana | तेलंगाना में 31 वर्षीय विधवा से बलात्कार करने के बाद हत्या

तेलंगाना में 31 वर्षीय विधवा से बलात्कार करने के बाद हत्या

हैदराबाद, पांच नवंबर तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में 31 वर्षीय एक विधवा से तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले में कोल्लूर गांव के बाहर पड़े युवती के शव पर स्थानीय लोगों का ध्यान गया।

युवती की मां ने पुलिस में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसके अनुसार उन्होंने उसकी बेटी को तीन नवंबर को अगवा किया और बाद में उससे बलात्कार कर हत्या कर दी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका के शव पर चोट के कोई निशान नहीं थे।

पुलिस को शक है कि बलात्कार के बाद पीड़िता बेहोश हो गई होगी और उसके बाद उसकी मौत हो गई होगी।

पुलिस ने कहा कि 25 से 28 वर्ष की आयु के तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Murder after raping 31-year-old widow in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे