उच्चतम न्यायालय में मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:44 IST2021-02-04T20:44:14+5:302021-02-04T20:44:14+5:30

Munavwar Farooqui's bail plea to be heard in Supreme Court on Friday | उच्चतम न्यायालय में मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय में मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

नयी दिल्ली, चार फरवरी उच्चतम न्यायालय हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी द्वारा दाखिल एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने जमानत खारिज करने के मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। फारूकी पर एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था।

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ के समक्ष फारूकी की याचिका पर सुनवाई होगी।

भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत पर फारूकी और अन्य को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। विधायक के बेटे ने शिकायत दर्ज करायी थी कि फारूकी ने नववर्ष पर इंदौर में एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बाद में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

उच्च न्यायालय ने 28 जनवरी को अपने आदेश में फारूकी को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि सौहार्द्र को बढ़ावा देने उनका संवैधानिक कर्तव्य है।

मामले में एक अन्य आरोपी की जमानत याचिका भी खारिज की दी गयी थी।

प्राथमिकी के मुताबिक एक जनवरी को इंदौर के 56 दुकान इलाके में एक कैफे में कॉमेडी शो का आयोजन हुआ था। भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने फारूकी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Munavwar Farooqui's bail plea to be heard in Supreme Court on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे