मुंबई: विधायक रवि राणा के घर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता कर रहे है प्रदर्शन, मुंबई की पूर्व मेयर ने कहा-हम कर रहे है उनका इन्तजार

By आजाद खान | Updated: April 23, 2022 11:44 IST2022-04-23T11:20:52+5:302022-04-23T11:44:17+5:30

विधायक रवि राणा के हनुमान चालीसा के जाप के फैसले को देखते हुए भारी तादात में शिवसेना के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Mumbai Shiv Sena workers protesting outside house of MLA Ravi Rana former Mayor of Mumbai says waiting for them cm uddhav thackeray | मुंबई: विधायक रवि राणा के घर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता कर रहे है प्रदर्शन, मुंबई की पूर्व मेयर ने कहा-हम कर रहे है उनका इन्तजार

मुंबई: विधायक रवि राणा के घर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता कर रहे है प्रदर्शन, मुंबई की पूर्व मेयर ने कहा-हम कर रहे है उनका इन्तजार

Highlightsमहाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने अपनी पत्नी के साथ हनुमान चालीसा के जाप करने को कहा है। वे यह जाप मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर करने वाले हैं।

मुंबई:महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाए जाने के कारण हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी और अब बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ करने की बात कह रहे हैं। राणा ने यह एलान किया है कि वे आज अपने पति के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। इसके मद्देनजजर मातोश्री के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। वहीं इस बीच यह भी खबर आ रही है कि नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि भारी तादात में सीएम आवास पर भी शिवसेना कार्यकर्ता अभी मौजूद है। 

क्या बोली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा

शिवसैनिकों द्वारा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए सांसद ने कहा, "हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। सीएम लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।"

आपको बता दें कि मुंबई में 'मातोश्री' के बाहर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर भी मौजूद है। उन्होंने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति द्वारा दिए गए चैलेंज पर बोलते हुए कहा है, "हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।" 
 

ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं- रवि राणा

इस पर बोलते हुए निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा, "ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते। सीएम महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी।" उन्होंने आगे कहा, "वो लोग हमें पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस हमें बाहर निकलने नहीं दे रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है और शिवसेना गुंडागर्दी कर हम पर हमला कर रही है। उनकी दादागिरी और गुंडागर्दी पूरा महाराष्ट्र देख रहा है।"

 

Web Title: Mumbai Shiv Sena workers protesting outside house of MLA Ravi Rana former Mayor of Mumbai says waiting for them cm uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे