संजय राऊत का कद घटा, अरविंद सावंत भी बने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2021 14:33 IST2021-04-02T14:32:14+5:302021-04-02T14:33:34+5:30

राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को पिछले वर्ष सितंबर में पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.

mumbai Shiv Sena Sanjay Raut Arvind Sawant also became chief spokesperson cm uddhav thackeray | संजय राऊत का कद घटा, अरविंद सावंत भी बने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भी सवाल किया था कि क्या राऊत, पवार के प्रवक्ता हैं? (file photo)

Highlightsवर्ष 2019 में पार्टी के भाजपा से अलग होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत मंत्रिमंडल में शामिल सावंत शिवसेना के एकमात्र नेता थे.राऊत के हाल ही में राकांपा के नेता अनिल देशमुख को 'एक्सीडेंटल होम मिनिस्टर' करार देने के बीच उठाया गया है. राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था.

मुंबईः शिवसेना ने अपने लोकसभा सांसद अरविंद सावंत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. अब सावंत की नियुक्ति को संजय राऊत का कद घटाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.

सावंत पहले पार्टी के प्रवक्ता थे. वर्ष 2019 में पार्टी के भाजपा से अलग होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत मंत्रिमंडल में शामिल सावंत शिवसेना के एकमात्र नेता थे. शिवेसना ने अपने मुखपत्र में कल अपने प्रवक्ताओं की सूची प्रकाशित की. राज्यसभा सदस्य राऊत को पिछले वर्ष सितंबर में पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.

सावंत को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए जाने का कदम राऊत के हाल ही में राकांपा के नेता अनिल देशमुख को 'एक्सीडेंटल होम मिनिस्टर' करार देने के बीच उठाया गया है. राज्यसभा सदस्य को उस वक्त भी सहयोगी पार्टी कांग्रेस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था.

राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात ने मंगलवार को कहा था कि राऊत को कोई बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भी सवाल किया था कि क्या राऊत, पवार के प्रवक्ता हैं?

गुलाबराव पाटिल, धैर्यशील माने को पद से हटाया

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने मंत्री गुलाबराव पाटिल और लोकसभा सदस्य धैर्यशील संभाजीराव माने को पार्टी के प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. पार्टी ने कहा कि मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर, परिवहन मंत्री अनिल परब, राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी, विधायक सुनील प्रभु, प्रताप सरनाईक, भास्कर जाधव, अंबादास दानवे और मनीषा कायंदे, शिवसेना के उपनेता सचिन एयर, पूर्व महापौर शुभा राउल, पार्षद शीतल म्हात्रे, किशोर कंहेरे संजना गादी और आनंद दुबे शिवसेना के प्रवक्ता बने रहेंगे.

Web Title: mumbai Shiv Sena Sanjay Raut Arvind Sawant also became chief spokesperson cm uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे