महाराष्ट्र में मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तथा निचले इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है। सड़कों पर ट्राफिक जाम का हाल यह है कि चंद मिनटों के सफर के लिए घंटों लग रहे हैं।
स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कामगारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की लाइफलाइन लोकल के पहिए भी थम गए हैं। ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।
02 Jul, 19 04:38 PM
02 Jul, 19 03:57 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में भी बारिश के मसले पर जानकारी दी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में भी बारिश के मसले पर जानकारी दी। मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस बार जो बारिश हुई है सामान्य से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में ही 115 MM बरसात हो गई है. इसी की वजह से मशीनरी पर इतना बोझ पड़ा है। उन्होंने जानकारी दी कि मलाड हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, 75 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दीवार गिरने के जो मामले सामने आए हैं, उनकी जांच की जा रही है, जिन लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा है, उन्हें सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, साथ ही BMC को भी ऐसा ही करने को कहा गया है।
02 Jul, 19 03:55 PM
02 Jul, 19 02:14 PM
भारी बारिश के बाद मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में भी पानी भर गया
02 Jul, 19 02:04 PM
नासिक में वाटरटैंक फटने से तीन लोगों की मौत
02 Jul, 19 02:03 PM
मलाड दीवार हादसा: 18 की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश
02 Jul, 19 02:02 PM
दिल्ली एयरपोर्ट से 4 उड़ानें रद्द
02 Jul, 19 11:51 AM
52 उड़ाने रद्द
खराब मौसम के चलते मुम्बई के ‘छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर 54 विमानों के मार्ग बदले गए और 52 उड़ाने रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
02 Jul, 19 11:50 AM
मुम्बई दीवार ढहने की घटना में 18 लोगों की मौत
मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने की घटना सहित महाराष्ट्र में हुई विभिन्न घटनाओं में 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 18 लोगों की मौत भारी बारिश के कारण मुम्बई के उत्तरी उपनगर मलाड में एक दीवार ढहने हो गई। हादसे में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात पुणे के अम्बेगांव इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान की दीवार उसके पास बनी अस्थायी झोंपड़ियों पर गिरने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार तड़के ठाणे जिले के कल्याण में एक दीवार गिरने तीन लोगों की जान चली गई।
02 Jul, 19 10:40 AM
मुंबई और पुणे में भारी बारिश से अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल है।
मंगलार (2 जुलाई) को पुणे के अम्बेगांव के पास सिंहगड कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला कल्याण का है। यहां भारी बारिश से नेशनल उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से करीब 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल है। भारी बारिश के कारण मलाड पूर्व के पिंपरीपाड़ा इलाके में एक दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल बताए जा रहे हैं। मालूम हो कि पुणे के कोंधवा इलाके में दीवार ढहने से 15 मजदूरों की मौत हो गई थी।
02 Jul, 19 09:36 AM
हाई टाइड अलर्ट जारी, 4.6 मीटर ऊपर लहरें उठेंगी
02 Jul, 19 08:52 AM
मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी
हाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि मूसलाधार बारिश होने और उससे रेल तथा सड़क परिवहन प्रभावित होने के कारण मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय निकाय ने लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। राज्य सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता बृजेश सिंह ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण सड़कों और रेल की पटरियों पर पानी भर गया है। एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर आपात सेवाओं को चालू रखने का फैसला लिया गया है। हमने लोगों से अपील की है कि ऐसे हालात में वे घरों से बाहर ना निकलें।’’ सोमवार सुबह से मुंबई के कई हिस्सों में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है।
02 Jul, 19 08:52 AM
मुंबई में ‘स्पाइसजेट’ का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं
मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया । घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था । सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है। सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर’ के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा’ के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।
02 Jul, 19 08:46 AM
कुर्ला से लगभग 1000 लोगों को निकाला गया बाहर
02 Jul, 19 08:44 AM
मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी: राज्य सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि मूसलाधार बारिश होने और उससे रेल तथा सड़क परिवहन प्रभावित होने के कारण मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय निकाय ने लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। राज्य सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता बृजेश सिंह ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण सड़कों और रेल की पटरियों पर पानी भर गया है। एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर आपात सेवाओं को चालू रखने का फैसला लिया गया है। हमने लोगों से अपील की है कि ऐसे हालात में वे घरों से बाहर ना निकलें।’’ सोमवार सुबह से मुंबई के कई हिस्सों में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है।
02 Jul, 19 08:28 AM
भारी बारिश से पानी में डूबा रेलवे ट्रैक
02 Jul, 19 08:24 AM
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा 'मलाड में दीवार गिरने से हुई मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। मैं घायलों की जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।'
02 Jul, 19 08:20 AM
मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में भरा पानी
02 Jul, 19 08:18 AM
54 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
भारी बारिश के कारण अब तक 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
02 Jul, 19 08:16 AM
सरकार ने छुट्टी का किया ऐलान
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने 2 जुलाई 2019 को मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और कोकण क्षेत्रों में सभी स्कूलों (सार्वजनिक और निजी) के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी। मुंबई के नालासोपारा, विरार और पालघर में पटरियों पर भारी जल जमाव के कारण, ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 229,12,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12268 और 12268 विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है।
02 Jul, 19 08:14 AM
मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित
महाराष्ट्र में कर्जत और लोणावला के बीच मालगाड़ी के सोमवार को पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में तड़के सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
02 Jul, 19 08:12 AM