Mumbai: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: February 20, 2025 14:19 IST2025-02-20T14:06:08+5:302025-02-20T14:19:55+5:30

Mumbai: धमकी के बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारी धमकी भेजने के लिए इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी के आईपी पते का पता लगा रहे हैं। शिंदे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

Mumbai Police receives threat to bomb Deputy Chief Minister Shinde car investigation begins | Mumbai: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai:मुंबई पुलिस को आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोरेगांव एवं जे जे मार्ग पुलिस थानों और राज्य सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ के नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे फोन आए। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी।

इस बीच, डिप्टी सीएम के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

यह पहली बार नहीं है जब शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले फरवरी 2024 में एक कॉलेज छात्र ने भी एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया था।

बाद में, 19 वर्षीय छात्र को पुणे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नांदेड़ जिले के मूल निवासी शुभम वरकड के रूप में हुई।

Web Title: Mumbai Police receives threat to bomb Deputy Chief Minister Shinde car investigation begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे