मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में कल से शुरू हो सकती भारी बारिश, चेतावनी की गई जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 8, 2018 18:09 IST2018-06-08T18:09:27+5:302018-06-08T18:09:27+5:30

मौसम विभाग ने अपने बयान में कहा गया है, 'तटीय राज्य कर्नाटक, गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र में 10 जून तक बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इसके मुंबई समेत उत्तर तटीय महाराष्ट्र में शनिवार से पहुंचने की प्रबल संभावना है।

mumbai on high alert, may receive heavy rain tomorrow | मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में कल से शुरू हो सकती भारी बारिश, चेतावनी की गई जारी

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में कल से शुरू हो सकती भारी बारिश, चेतावनी की गई जारी

मुंबई , 08 जूनः भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में शनिवार से 12 जून तक बारिश तेज होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं दूर-दराज क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अगले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर और मुंबई सहित महाराष्ट्र में आगे बढ़ने के लिए मौजूदा स्थिति उपयुक्त है। 

बयान में कहा गया है, 'तटीय राज्य कर्नाटक, गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र में 10 जून तक बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इसके मुंबई समेत उत्तर तटीय महाराष्ट्र में शनिवार से पहुंचने की प्रबल संभावना है। इन क्षेत्रों के दूरदराज इलाके में इस दौरान बेहद भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में 12 जून से बारिश में कमी आने की संभावना है।' 

इस बयान में आठ जून से 12 जून के बीच गोवा और कोंकण के तटीय क्षेत्र में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की चेतावनी जारी की गई है। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम सचेत हैं और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। 

वहीं, आपको बता दें कि गुरुवार मुंबई में मूसलाधार बारिश होने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कुछ हिस्सों में नौसेना तैनात की गई थी। बारिश के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ था। बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने बारिश के इंतजाम के लिए अपने सभी अफसरों की शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी। मौसम विभाग और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने आगामी तीन दिनों तक मुंबई व आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसी के साथ सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह भी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, दहाणु, ठाणे, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग में बेहद भारी हो सकती है। इसी के साथ 10-11 जून से सूरत, वलसाड़ व आसपास के दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की गई है। इसी के साथ तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल समेत दक्षिण पश्चिम व पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर मानसून के बढ़ने की खबर लगातार आ रही हैं।
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: mumbai on high alert, may receive heavy rain tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे