मुंबई: चकमा दे रहा ओमीक्रोन! फाइजर वैक्सीन की तीन डोज ले चुका शख्स मिला संक्रमित

By विनीत कुमार | Updated: December 18, 2021 15:40 IST2021-12-18T15:35:46+5:302021-12-18T15:40:41+5:30

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में एक शख्स ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है जो वैक्सीन की तीन डोज ले चुका है।

Mumbai Man tests positive for Omicron who took three doses of Pfizer vaccine | मुंबई: चकमा दे रहा ओमीक्रोन! फाइजर वैक्सीन की तीन डोज ले चुका शख्स मिला संक्रमित

वैक्सीन की बूस्टर डोज ले चुका शख्स मिला ओमीक्रोन से संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका से मुंबई लौटा 29 साल का शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है।बीएमसी के अनुसार शख्स बूस्टर डोज सहित फाइजर वैक्सीन की तीन डोज ले चुका है।यह शख्स न्यूयॉर्क से 9 नवंबर को मुंबई लौटा था, भारत में ओमीक्रोन के केस 100 के पार हो चुके हैं।

मुंबई: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से बढ़ी चिंता के बीच भारत में एक ऐसा मामला आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। अमेरिका से हाल में लौटा 29 साल का एक शख्स मुंबई में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है। बीएमसी के अनुसार शख्स फाइजर की वैक्सीन के तीन डोज भी ले चुका है।

यह शख्स न्यूयॉर्क से 9 नवंबर को मुंबई लौटा था। इसके बाद बीएमसी ने इस शख्स के सैंपल को लेकर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद सैंपल को जीनो सिक्वेंसिंग के लिए भी पुणे के नेशनल इंस्टट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया जहां ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई।

बूस्टर डोज के बावजूद संक्रमित हुआ शख्स

बीएमसी के अनुसार मरीज को अमेरिका में फाइजर-बायोएनटेक कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक लग चुकी थी। बाद में उसने फाइजर का ही बूस्टर शॉट भी लिया, जिसे कोविड -19 के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है।

मामले पर राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा, 'जैसा कि पहले कहा गया है यह वेरिएंट इस प्रकार फिर संक्रमित करने की क्षमता रखता है। हालांकि टीकाकरण और बूस्टर शॉट संक्रमण की गंभीरता को कम करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन हमें बेहतर समझ पाने के लिए 3-4 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।'

बहरहाल बीएमसी ने कहा कि संक्रमित मिले मरीज में वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उसके सबसे ज्यादा संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बता दें कि कुल मिलाकर मुंबई में शुक्रवार तक ओमाइक्रोन के 14 मामले दर्ज किए गए। इनमें पांच मुंबई के बाहर के हैं। इसमें से 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

भारत में ओमीक्रोन के केस 100 के पार

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 नए मामले सामने आने के बाद यहां इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। शुक्रवार को पूरे देश में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 24 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई है।

कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 111 हो गई है। महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। तेलंगाना और केरल से दो-दो और मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है। 

Web Title: Mumbai Man tests positive for Omicron who took three doses of Pfizer vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे