मुंबई पब हादसे से पसरा शोक, सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 29, 2017 02:13 PM2017-12-29T14:13:46+5:302017-12-29T14:58:54+5:30

मुंबई पब में हुए हासदे पर राष्ट्रपति कोविंद से लेकर पीएम मोदी कर हर किसी ने शोक जताया है।

mumbai lower parel kamala mills fire many dead | मुंबई पब हादसे से पसरा शोक, सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

मुंबई पब हादसे से पसरा शोक, सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

मुंबई के कमला मील्स इलाके में पब में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। इस भयानक हासदे पर राष्ट्रपति कोविंद से लेकर पीएम मोदी कर हर किसी ने शोक जताया है।
 
 राष्ट्रपति ने ट्वीट करके लिखा मुंबई में आग की तकलीफ देह खबर है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है। दमकल कर्मियों और राहत अभियान में लगे लोगों के साहसी प्रयासों की सराहना करता हूं।


वहीं, पीएमओ की ओर से कहा गया 'मुंबई में आग की खबर से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं'।


मुंबई के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक जताते करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा ‘मुंबई के कमला मिल्स में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे सुनकर व्यथित हूं। घटना में कई लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बीएमसी आयुक्त को इस संबंध में गहन जांच का निर्देश देता हूं।’


बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने ट्वीट करके लिखा है 'मुंबई के कमला मिल्स परिसर स्थित पब में आग लगने की घटना को लेकर मैंने मुख्यमंत्री एवं बीएमसी आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे देखें कि ऐसे पब, हुक्का पार्लर एवं मुंबई के फार्सन मार्ट/वर्कशॉप्स में ऐसे हादसों से बचने के पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं। दो सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की घटना में फार्सन वर्कशॉप साकीनाका में आग लगने के कारण कई लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि कमला मिल्स में ऐसे कई प्रतिष्ठान अवैध हैं, इनमें से कुछ को बाद में नियमित कर दिया गया और जहां आग लगने की घटना हुई वह गैरकानूनी तरीके से बना था।’


 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घायलों के लिए दिल्ली में सभी ट्रॉमा सेंटरों को तैयार रहने के निर्दश दिए हैं, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले पर संपर्क में हैं। 

सपा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन प्रतिक्रिया देते हुए कहा है 'मैं कमला मिल्स गई हूं। यह भूलभुलैया की तरह है, इसमें संकरे लेन्स हैं'।


हंसराज अहीर ने कहा है 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीएमसी और राज्य सरकार को जांच करनी चाहिए और दोषी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'


Web Title: mumbai lower parel kamala mills fire many dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे