मुंबई : कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के नाम पर वसूली करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 16, 2021 10:31 AM2021-05-16T10:31:33+5:302021-05-16T10:31:33+5:30

Mumbai: Four arrested for extortion in the name of violation of Kovid-19 rules. | मुंबई : कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के नाम पर वसूली करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मुंबई : कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के नाम पर वसूली करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मुंबई, 16 मई पुलिस ने अंधेरी में एक कारखाने के मालिक से कोविड-19 संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर पैसों की वसूली करने की कोशिश कर रहे चार ‘स्वच्छता सुनिश्चित करने वाले मार्शलों’ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी निजी सुरक्षा एजेंसी के साथ काम करते हैं जिसे मुंबई महानगरपालिका ने उन लोगों से जुर्माना लेने के लिए नियुक्त किया है जो सार्वजनिक स्थलों पर थूकते हैं और साफ-सफाई के अन्य नियमों का पालन नहीं करते हैं।

शिकायतकर्ता के मुताबिक इनमें से एक मार्शल अजित सिंह, 21 अप्रैल को उसके पास आया था और उस पर यह आरोप लगाते हुए एक लाख रुपये मांगे थे कि कारखाने में कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

कारखाने के मालिक ने उसे 20,000 रुपये दिए। हालांकि, शुक्रवार को चार अन्य फिर से उसके पास आए और यही आरोप लगाते हुए पैसे मांगे।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद कारखाने के मालिक ने एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 384 (वसूली) के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया कि मुख्य आरोपी अजित सिंह इस मामले में वांछित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Four arrested for extortion in the name of violation of Kovid-19 rules.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे