बिक चुकी 90 कारों पर लिया करोड़ों का कर्ज, मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 30, 2020 15:00 IST2020-12-30T13:52:46+5:302020-12-30T15:00:08+5:30

क्राइम ब्रांच की जांच में दिलीप छाबड़िया की ओर से करीब 90 गाड़ियों से जुड़े फ्रॉड का पता चला है। कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज की वैनिटी वैन को भी डिजाइन किया है।

mumbai famous car designer Dilip Chhabria arrested  Debt worth crores on 90 cars sold  | बिक चुकी 90 कारों पर लिया करोड़ों का कर्ज, मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने सोमवार शाम को छाबरिया को गिरफ्तार किया था. (file photo)

HighlightsDC2 डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया कई लक्जरी कारों के मालिक है.दिलीप छाबड़िया के खिलाफ 19 दिसंबर को उनके पांच ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई थी.धोखाधड़ी और संबंधित जालसाजी की धारा 420 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

मुंबईः मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने बिक चुकी तकरीबन 90 'डीसी अवंती' स्पोर्ट्स कारों पर फर्जी ग्राहकों के जरिए करोड़ों का कर्ज लेने का खुलासा हुआ है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि अब तक पहुंची तहकीकात के अनुसार छाबड़िया ने प्रत्येक 'डीसी अवंती' कार के लिए औसतन 42 लाख रुपए का कर्ज लिया. उन्होंने इस तरह की धोखाधड़ी कर बीएमडब्ल्यू फाइनेंशल सर्विसेज समेत कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इस तरह से ठगा.

बता दें कि मुंबई अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने सोमवार शाम को छाबड़िया को गिरफ्तार किया था. यूं हुआ खुलासा यह घोटाला तब सामने आया जब पुलिस ने दक्षिण मुंबई में दिलीप छाबरिया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विनिर्मित स्पोर्ट्स कार 'डीसी अवंती' को जब्त किया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार की पंजीकरण संख्या फर्जी है. कार के मालिक ने दस्तावेज दिखाए गए, जो वास्तविक पाए गए और बताया गया कि गाड़ी चेन्नई में पंजीकृत है. जबकि इसी इंजन और चेसिस संख्या की अन्य कार हरियाणा में पंजीकृत मिली.

जांच में पता चला कि वित्तीय कंपनियों को कर्ज लेने के लिए कागजों पर जो गाडि़यां दिखाई जाती थीं उन्हें पहले ही बेचा जा चुका होता था. बिकी चुकी है 120 कारें अब तक भारत और विदेश में छाबड़िया की 120 'डीसी अवंती' कारों को बेचा गया है. अब अपराध शाखा इस बात का पता लगा रही है कि धोखाधड़ी से कितना कर्ज लिया गया है और कर चोरी की वजह से सरकार को कितना नुकसान हुआ है.

Web Title: mumbai famous car designer Dilip Chhabria arrested  Debt worth crores on 90 cars sold 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे