Mumbai civic polls: दोपहर 3.30 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2026 17:25 IST2026-01-15T17:21:29+5:302026-01-15T17:25:00+5:30

Mumbai civic polls: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के 227 पार्षदों को चुनने के लिए सुबह 7:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम 5:30 बजे समाप्त होगा।

Mumbai civic polls 41-08% voter turnout till 3-30 pm Brihanmumbai Municipal Corporation Polling began 7-30 am 227 wards continue till 5-30 pm | Mumbai civic polls: दोपहर 3.30 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान

Mumbai civic polls

HighlightsMumbai civic polls:Mumbai civic polls:Mumbai civic polls:

Mumbai: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों में करीब 41 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं जिनमें कई प्रमुख नेता और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि महानगर में एक करोड़ से अधिक पात्र मतदाता हैं जिनमें से करीब 41.08 प्रतिशत ने अपराह्न 3.30 तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के 227 पार्षदों को चुनने के लिए सुबह 7:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम 5:30 बजे समाप्त होगा।

बीएमसी पार्षद चुने जाने के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न 3.30 बजे तक भांडुप उपनगरीय क्षेत्र में स्थित वार्ड संख्या 114 में सबसे अधिक 53.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो मुंबई के कुछ हिस्सों में मजबूत मतदाता भागीदारी को दर्शाता है। दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में स्थित वार्ड संख्या 227 में शुरुआती आठ घंटों में सबसे कम 15.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Web Title: Mumbai civic polls 41-08% voter turnout till 3-30 pm Brihanmumbai Municipal Corporation Polling began 7-30 am 227 wards continue till 5-30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे