मुंबई: एएनसी ने 68.74 लाख रुपये की चरस बरामद की, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:25 IST2021-08-11T20:25:53+5:302021-08-11T20:25:53+5:30

Mumbai: Charas worth Rs 68.74 lakh seized by ANC, two arrested | मुंबई: एएनसी ने 68.74 लाख रुपये की चरस बरामद की, दो गिरफ्तार

मुंबई: एएनसी ने 68.74 लाख रुपये की चरस बरामद की, दो गिरफ्तार

मुंबई, 11 अगस्त मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 68.74 लाख रुपये की चरस रखने के आरोप में यहां चूनाभट्टी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीरज कुमार चौधरी (23) और मुकेश कुमार साहा (24) बिहार से संचालित एक अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं तथा मुंबई में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर, एएनसी वर्ली की इकाई ने चौधरी और साहा को गिरफ्तार किया जो चूनाभट्टी के वी एन पूरव मार्ग क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।

एएनसी के दत्ता नलावडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.437किलो ग्राम चरस बरामद की जिसका मूल्य 68.74 लाख रुपये बताया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने बिहार में अपने साथियों से मादक पदार्थ खरीदा था और मुंबई में अपने ग्राहकों को बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय अदालत ने दोनों को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Charas worth Rs 68.74 lakh seized by ANC, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे