मुंबई : फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों से 684 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 24, 2021 19:59 IST2021-08-24T19:59:27+5:302021-08-24T19:59:27+5:30

Mumbai: Businessman arrested for duping people of Rs 684 crore through fake schemes | मुंबई : फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों से 684 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार

मुंबई : फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों से 684 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार

फर्जी योजनाओं के जरिए निवेशकों से कथित रूप से 684 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में नेपाल के रहने वाले 55 वर्षीय एक कारोबारी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फेनोमेनल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन नंदलाल केसर सिंह को रविवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई सात ने दक्षिणी मुंबई के एक पांच सितारा होटल से हिरासत में लिया। उसके बाद उसे लातूर पुलिस की आर्थिक अपराधों की शाखा को सौंप दिया गया। लातूर पुलिस ने नंदलाल के खिलाफ 2018 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 409 और 34 के अलावा महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हित संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया था। नंदलाल 2018 से ही फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई देशों में अपना ठिकाना बदल रहा था। वह पिछले दो वर्षों में अमेरिका और ब्रिटेन में भी रहा था। इसके अलावा वह पश्चिमी नेपाल में अपने मूल निवास धनगढ़ी में भी रहा था। इसके बाद वह नोएडा चला गया और मुंबई और दिल्ली के होटलों में अपनी पत्नी सहित विभिन्न नामों से कमरे बुक कर रह रहा था। अपराध शाखा के अधिकारी के मुताबिक नंदलाल पर लोगों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके अपनी फर्मों, फेनोमेनल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, फेनोमेनल प्लांटेशन लिमिटेड, फेनोमेनल हेल्थकेयर सर्विसेज आदि में निवेश करने का लालच देने और फिर समझौतों से मुकरने और लोगों के 684 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Businessman arrested for duping people of Rs 684 crore through fake schemes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे