26/11 Mumbai Attack: तहव्वुर राणा का वॉयस और राइटिंग सैंपल लेगी NIA, दिल्ली के कोर्ट ने दी अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 11:47 IST2025-05-01T11:42:38+5:302025-05-01T11:47:46+5:30

26/11 Mumbai Attack:राणा एक अमेरिकी नागरिक है और चार अप्रैल को अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी।

Mumbai attack Court allows NIA to record voice handwriting samples of Tahawwur Rana | 26/11 Mumbai Attack: तहव्वुर राणा का वॉयस और राइटिंग सैंपल लेगी NIA, दिल्ली के कोर्ट ने दी अनुमति

26/11 Mumbai Attack: तहव्वुर राणा का वॉयस और राइटिंग सैंपल लेगी NIA, दिल्ली के कोर्ट ने दी अनुमति

26/11 Mumbai Attack:  दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की आवाज और लिखावट के नमूने एकत्र करने की अनुमति दे दी है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। उन्होंने एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन पर 30 अप्रैल को आदेश पारित किया।

26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। राणा एक अमेरिकी नागरिक है और चार अप्रैल को अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी।

छब्बीस नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग का उपयोग करके भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में घुसने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। लगभग 60 घंटे तक जारी रहे इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। 

Web Title: Mumbai attack Court allows NIA to record voice handwriting samples of Tahawwur Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे