मुंबई: धारावी में कोरोना के 25 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 214
By स्वाति सिंह | Updated: April 23, 2020 20:00 IST2020-04-23T19:57:23+5:302020-04-23T20:00:00+5:30
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है।
मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद धारावी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 214 हो गई है। जबकि अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने दी है।
वहीं, गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते एक यात्री जहाज में फंसे लगभग 145 भारतीय मुंबई में उतर गए। ये सभी जहाज के चालक दल के सदस्य हैं, जो एक महीने से भी ज्यादा समय पहले थाईलैंड से रवाना हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि यात्री जहाज 'मारिला डिस्कवरी' के चालक दल के ये सदस्य शहर में इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर उतरे। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) के अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा कि चालक दल के सदस्य मुंबई, गोवा, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के निवासी हैं।
One dead and 25 new #Coronavirus positive cases have been reported in Dharavi. The total number of positive cases increase to 214 and death toll rises to 13 in the area: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 23, 2020
औरंगाबाद में कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए बनायी गयी विशेष टीम
उधर, औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) ने शहर में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के काम में तेजी लाने के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है । इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस के साथ ही निगम के भी कर्मचारी हैं । निगम प्रमुख आस्तिक कुमार पांडेय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘टीम के सदस्यों को अपने घरों पर रहने की अनुमति नहीं होगी और उनके ठहरने के लिए अलग इंतजाम किया जाएगा । ’’ उन्होंने कहा है , ‘‘यह टीम विभिन्न इलाके में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के काम में तेजी लाएगी। किसी मरीज को उपचार के लिए ले जाने की जरूरत होने पर यह टीम डॉक्टरों के साथ भी समन्वय करेगी और स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी देगी ।’’ उन्होंने कहा कि यह टीम संस्थागत पृथक-वास में रह रहे लोगों की जरूरतों पर भी गौर करेगी ।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।